Posts

Image
आज हिचकियाँ आई ना जाने क्यों.. याद आ जाता है वो पल जब मेरे चेहरे पर लगे भात को आप बार बार पोछ मुझे खाना सिखाते थे. ना जाने क्यों अगर कभी झूलों पर बैठूं तो अनायास पीछे देखती हूँ कहीं आप पीछे खड़े झूला धकेल रहे हो... ना जाने क्यों..... आप की कांख पर लेटे वो नन्ही कविता फिर सुनाने का दिल करता है जिसे आप बार बार सुन धीमे मुस्काते थे ना जाने क्यों.... फिर वो बचपन याद आता है जिसे आपकी वर्दी ने धूमिल कर दिया. और मै उसपर लगे सितारे देखती रही. ना जाने क्यों... आज हिचकियाँ आई और फिर एहसास हुआ की शायद मेरे बाबुल मुझे याद कर रहे हैं.. priyanka goswami

ये पिज्जा और बर्गर क्या होता है?

Image
Facebook में Pizza Hut में नेहा और उसके परिवार की फोटो देख रही निक्की  जोर से चिल्लाती है..... मौ...........म...........................!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! क्या हुआ निक्की? देखो मॉम नेहा की पिक्स... कितनी अच्छी  है इसकी फॅमिली, कल ये सब pizza hut गए थे.. और एक आप लोग हो, ऐसी जगह जाते ही नहीं. आप लोगों की ही वजह से मुझे अभी तक mc Donalds  में ठीक से एक Burgar आर्डर करना नहीं आया....how shamless....!!!!!!!!!!.... डूब मरना चाहिए मुझ जेसे इन्सान को. तभी पीछे से पोचा लगते हुए रानी की आवाज़ आई..." दीदी ये  पिज्जा और बर्गर क्या होता है?"

अपाहिज सोच

Image
उसे बहुत देर बाद उस भरी बस में सीट मिली थी.... एक लड़की  उस सीट में बैठने ही जा रही थी की उसने वो सीट झट से लपक ली. वो लड़की टेढ़ी नज़रों से ज़ेबा को देख रही थी.. और ज़ेबा तिरछी नज़रों से अपने बगल में बैठे एक आदमी को. उसने खड़ी लड़की को LADIES सीट से उस आदमी को उठाने के लिए इशारा किया पर बदले में ज़ेबा  को उस लड़की का बना हुआ सा एक मुह मिला...."IDIOTS....क्या इन्हें पता नहीं है की ये LADIES सीट है पर फिर भी आकर बैठ जायेंगे.... ताकि लड़कियां इन्हें सीट से उठाने के बहाने ही बात कर सके, क्यूंकि ऐसे  तो कोई लड़की इन्हें घास डालेगी नहीं." अचानक वो आदमी उठने को हुआ और ज़ेबा के पैर पर कुछ चुभा उसने गुस्से से नज़र फिराई तो देखा की उस आदमी की बैसाखी गलती से ज़ेबा के पैर पर लग गयी थी.   और ज़ेबा की सोच अपाहिज सी हो गयी. 

हिसाब चुकता करके आती हूँ

Image
"माँ देखो इसमें हाथी बना हुआ है, और इस वाली में कहानियां है, और ये वाली तो अंग्रेजी में है... अब तो मैं भी अंग्रेजी सीख जाऊंगा..तू बहुत अच्छी है.. अब मई भी स्कूल जा पाउँगा." कहते ही मुन्ना अपनी माँ के गले से लग जाता है... "मुन्ना मेरे बच्चे... खूब मन लगा कर पढाई करना"..कहते ही रामदुलारी की आँखों में आंसू आ जाते है. "चल अब परे हट.. मुझे बाहर जाना है" "कहाँ जा रही हो माँ??"  "सेठ जी के पास बेटा... स्कूल की फीस और किताबें उन्ही के पैसों से आई हैं... मैं हिसाब चुकता करके आती हूँ.."

शायद किसी ने थूक दिया है

Image
स्कूल कैब खराब होने के कारण आज छुटकी और उसके दोस्त बस से घर वापस जा रहे थे. बस की भीड़ में घुसते ही छुटकी दो लड़कों के बीच फस गयी. एक उसपर बार बार सिगरेट का धुंआ छोड़ रहा था.. तो दूसरा बार बार उसे धक्के मारता.. उसे इस तरह परेशान होता देख एक अधेड़ उम्र के आदमी ने छुटकी को अपने पास खड़े होने की जगह दी..उतरते वक्त छुटकी उनकी तरफ पलटी और मासूम मुस्कान के साथ  thank you uncle कह कर चल दी.... जवाब में वो welcome बेटा कह कर मुस्काए. नीचे उतरकर अचानक चिंकी ने छुटकी को पीछे से टोकते हुए कहा  "छुटकी देख तेरी skirt पर शायद किसी ने थूक दिया है"

LAYS CLASSIC SALT

Image
क्लास का टाइम हो गया था.. इसलिए वो चारों अपनी चाय के कप और अध् खाए lays के पाकेट को वहीँ छोड़ उठ गए. छोटू वहां चुपके से आया और चोरी से  अध खाए lays के पाकेट को उठा ले गया. अब कल मुनिया भी स्कूल में अपने दोस्तों के सामने कह सकती है की उसने भी lays का classic salt चखा है. 

HAPPY MONSOON

Image
इन्द्र देवता को प्रसन्न करने के लिए आज सेठ जी ने मंदिर में यज्ञ करवाया था.. मंदिर के सारे भिखारी सेठ जी के भोग के इंतज़ार में बैठे थे. भोग बाँटते बाँटते बरसात की पावन बूंदे धधकती ज़मीन पर पड गयी और सेठ जी का यज्ञ सफल हुआ ....पर छोटू की ऑंखें छलक गयी....क्यूंकि उसकी बारी आते आते सेठ जी जुखाम के डर से अपनी गाडी में बैठ चुके थे....आज रात वो और मुन्नी फिर भूखे सोयेंगे......(हैप्पी मोनसून)